बागबेड़ा समेत रेल क्षेत्र के 18 पंचायतों में फिर से शुरु होगा विकास कार्य, डीसी ने दे दी है हरी झंडी

0
Advertisements

जमशेदपुर :  बागबेड़ा, परसुडीह और गोविंदपुर का जो एरिया रेल क्षेत्र में पड़ता है वहां पर प्रखंड कार्यालय से विकास कार्य नहीं किया जाएगा. यह फरमान बीडीओ सुधा वर्मा की ओर से शनिवार को जारी किया गया था. जारी फरमान में उन्होंने प्रखंड के जेई और एई को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था. कहा गया था कि रेल क्षेत्र के पंचायतों में विकास योजना का स्टीमेट नहीं बनाना है और किसी तरह का काम भी नहीं करना है. अब इस आदेश को रद्द कर डीसी की ओर से सभी पंचायतों में विकास कार्य निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया गया है. यह तब हो सका जब जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू मुखिया संघ के लोगों के साथ डीसी ऑफिस पहुंची थी.

Advertisements

इन पंचायतों में था विकास पर रोक

उत्तर बागबेड़ा, मध्य बागबेड़ा, बागबेड़ा कॉलोनी, पूर्वी बागबेड़ा, उत्तर पूर्वी बागबेड़ा, उत्तरी कीताडीह, दक्षिण सुसनीगड़िया, पश्चिम कालीमाटी, दक्षिण कालीमाटी, उत्तरी कालीमाटी, पूर्वी कालीमाटी, दक्षिण छोटा गोविंदपुर, खकरीपाड़ा, उत्तर पश्चिम गदड़ा, उत्तर पूर्वी गदड़ा और मध्य गदड़ा पंचायतों में प्रखंड कार्लालय से कोई विकास कार्य नहीं होगा.

ये पहुंचे थे डीसी ऑफिस

जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, प्रमुख पानी सोरेन, उपप्रमुख शिव हांसदा, मुखिया संग के अध्यक्ष पलटन मुर्मू, महासचिव कान्हु मुर्मू, सरस्वती टुडू, राकेश मुर्मू, सुनील किस्कू, सोनिया भूमिज, मनीषा, नीनू कुदादा, मायावती टुडू, किशोर कुमार, रैना पूर्ति, सुमी केराई, जोबा मार्डी, धनमूनी मार्डी, सतबीर सिंह, बग्गा, नागी मुर्मू, पानो मुर्मू, सुमन सिरका, बसंती गुप्ता आदि डीसी ऑफिस पहुंचे थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed