मंत्री बन्ना गुप्ता के दबाव के बावजूद आजाद के आरोपी गिरफ्त से बाहर
जमशेदपुर : आजादनगर थाना क्षेत्र के चेपापुल के पास शुक्रवार की रात मो. आजाद को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी थी. इस मामले को राज्य के स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता गंभीरता से ले रहे हैं, बावजूद इस मामले के आरोपी अबतक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में विवाद से जुड़े कारणों की जानकारी लेकर छापेमारी की जा रही है. आरोपी जल्द ही पकड़े जायेंगे.
जमीन विवाद में तो नहीं मारी गयी है गोली
पूरे मामले को पुलिस जमीन विवाद से जोड़कर देख रही है. हालाकि मो. आजाद की ओर से अभी तक किसी भी आरोपी का नाम नहीं बताया गया है. आजाद का कहना है कि आरोपी हेलमेट पहने हुये थे, इस कारण से वे चेहरा नहीं देख सके, लेकिन उनका दावा हा कि आरोपी को देखकर पहचान लेंगे.
पुलिस को बरामद नहीं हुआ खोखा
घटना की जानकारी मिलने के बाद आजादनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और जांच के क्रम में खोखा बरामद करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं आया. पुलिस का कहना है कि अगर गोली चली है तो खोखा भी होना चाहिये था. इधर आजाद की हालत में काफी सुधार आया है. ऑपरेशन कर कंधे से गोली भी निकाल दी गयी है.