आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई मेडिकल दुकानों का उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक  ने किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

सरायकेला –   दिन बुधवार को जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त  अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक एम. आर्शी ने संयुक्त रूप से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल ने मेडिकल दुकान संचालक से वार्ता की। उन्होंने कहा कोरोना सम्बन्धी दवाएं एवं इलाज में उपयोग कि जाने वाली सामग्रियां जैसे- हैंड सेनेटाइजर, हैंडगलब्स, ऑक्सीमीटर इत्यादि कि सूची निर्धारित दर के साथ दुकान के बाहर प्रदर्शित करें। जिससे लोगो को दवा के साथ निर्धारित दर कि भी जानकारी हो सकें। उपायुक्त ने कहा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए दुकानों पर शारीरिक दुरी एवं कोरोना सम्बंधित दवाओं एवं समग्रीयो में कालाबजारी ना हो इस उदेश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रो में लगातार निरिक्षण किया जा रहा है। जिसका मुख्य उदेश्य संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करना और लोगो को उचित मूल्य पर दवा उपलब्ध करना है। निरिक्षण क्रम में उपायुक्त ने दवा दुकादारों से अपील करते हुए कहा कोविड काल में लोगो कि सहयोग करें, कोरोना सम्बंधित दवा / समग्रीयो पर निर्धारित मूल्य ही ले। दुकान पर शारीरिक दुरी एवं साफ सफाई के साथ हैंड सेनेटाइजर कि व्यवस्था रखे। दुकान के बाहर कूड़ा दान कि समुचित व्यवस्था करें। दुकान पर आ रहे लोगो से फेस मास्क का उपयोग करने एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने कि अपील करें। उपायुक्त ने कहा जिले के सभी दुकानदार भाइयो से मेरा निवेदन है कि फेस मास्क एवं शारीरिक दुरी का पालन करने वाले लोगो को ही समान विक्री करें। जिन व्यक्ति के द्वारा फेस मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है उन्हें सर्वप्रथम फेस मास्क लगाने एवं शारीरिक दुरी का अनुपालन सुनिश्चित करा कर ही समान बिक्री करें। निरिक्षण क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के साथ अंचल अधिकारी गम्हरिया, अंचल अधिकारी राजनगर, थाना प्रभारी आदियपुर एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed