Advertisements



दावथ /रोहतास (संवाददाता ):–दावथ थाना क्षेत्र के मलियाबाग चौक पर डेंटल क्लिनिक( दाँत अस्पताल) का हुआ शुभारंभ ।,इसकी जानकारी देते हुए दंत चिकित्सक,डॉ एस अब्दुल्ला ने बताया कि आइडियल डेंटल केयर के नाम से शुभारंभ हुआ दांत अस्पताल का उद्घाटन पूर्व प्रखंड प्रमुख कामरेड रघुनाथ सिंह ने किया ।इस अस्पताल के खोलने का मेरा मुख्य उद्देश्य है कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में दांत की देखभाल एवं उचित इलाज के लिए कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं है। क्लीनिक के खुलने से अब इलाके के लोगों को बाहर शहरों में दांत के इलाज के लिए जाना नहीं पड़ेगा।यहां दांत संबंधित सभी रोगों का इलाज ,उच्चतम क्वालिटी का दात, फिस्ट फुल सेट,दांत का टेढ़ापन सुधार,क्लिप लगाया जाएगा , साथ ही यूएस मशीन द्वारा दातों की सफाई और पायरिया का इलाज किया जाएगा।मौके पर उ नगर पंचायत कोआथ के पूर्व चेयरमैन सोनी खान, डॉक्टर एस अहमद ,जलील अहमद, अली वीरेंद्र कुमार शर्मा ,,राजू पाठक, मुकेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed