5 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के द्वारा गुवा सेल के जनरल ऑफिस के समक्ष किया गया प्रदर्शन
जमशेदपुर: गुवा सेल के सफाई ठेका श्रमिकों ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले शनिवार को गुवा सेल के जनरल ऑफिस समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने विभिन्न नारे लगाए. इनकी मांगो में ठेका श्रमिकों को आवास आवंटन करने, अनस्किल्ड को सेमी स्किल्ड व सेमी स्किल्ड को स्किल्ड की दर्जा देने, सफाई ठेका श्रमिकों को सुरक्षा से संबंधित सामान उपलब्ध कराने, सेल प्रबंधन द्वारा रविवार को अवकाश घोषित करने तथा ठेका श्रमिकों की बढ़ोतरी किये जाने की मांग शामिल थी.करीब एक घंटा तक श्रमिकों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सेल प्रबंधन ने श्रमिकों के साथ वार्ता की. इस दौरान सभी मांगों पर विचार करते हुए सेल प्रबंधन ने उनकी सभी मांगों को मान लिया, जिसके बाद ठेका श्रमिकों ने अपना आंदोलन को वापस ले लिया. प्रदर्शन करने वालों में झारखंड मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, महामंत्री अंतरयामी महाकुड सहित ठेका श्रमिकों में संजू गोच्छाईत, टिमु गोच्छाईत, बसंत करुवा, तरुण गोच्छाईत, गोविंद गोच्छाईत सहित काफी संख्या में ठेका श्रमिक मौजूद थे.