अभिषेक हत्याकांड के तीन दिनों बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पसुडीह थाने पर प्रदर्शन

0
Advertisements

जमशेदपुर । परसुडीह थाना क्षेत्र के छोलागोड़ा में रहने वाले राशन डीलर अभिषेक हेंब्रम की हुई गोली मारकर हत्या के बाद तीन दिनों के बाद पुलिस की ओर से अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर आज आक्रोश फूट पड़ा. वहां के लोगों ने गिरफ्तारी की मांग पर परसुडीह थाने पर प्रदर्शन किया और धरना पर भी बैठ गए. लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. पुलिस को सभी का नाम भी बता दिया गया है.

Advertisements
Advertisements

परसुडीह थाने का घेराव के दौरान वहां के लोगों का आक्रोश देखते ही बन रहा था. गांव के लोग मुंडा बुधराम हेंब्रम के नेतृत्व में पहुंचे हुए थे. साथ में अभिषेक के परिजन भी पहुंचे हुए थे. सभी लोग अपने हाथों में तख्तियां भी लिखे हुए थे और उसपर पुलिस के खिलाफ नारे भी लिखे गए थे. सूचना पर डीएसपी थाने पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन देकर किसी तरह से थाना घेराव को समाप्त करवाया. वहीं अब लोगों का कहना है कि अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे.

See also  आदित्यपुर : श्री शनिदेव भक्त मंडली का 7 वां महारक्तदान शिविर 23 फरवरी को

Thanks for your Feedback!

You may have missed