आदित्यपुर थाने पर प्रदर्शन, सब्जी बिक्रेता हुए गोलबंद
आदित्यपुर । आदित्यपुर थाना के ठीक सामने सड़क किनारे से सब्जी बिक्रेताओं को प्रशासन की ओर से पिछले दिनों हटाए जाने के विरोध में अब सब्जी गोलबंद हो गए हैं. आज सभी ने मिलकर आदित्यपुर थाने पर पहुंचकर विरोध किया. सब्जी बिक्रेताओं का कहना है कि वे सालों से यहां पर दुकान लगाकर गुजर-बसर कर रहे हैं. अगर उन्हें हटाना है तो पहले वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी.
सब्जी बिक्रेताओं ने स्पष्ट कहा कि वे दुकान लगाना छोड़ने वाले नहीं है. आज कई जगहों पर सड़क किनारे दुकानें लगी हुई है, लेकिन प्रशासन का उस तरफ ध्यान नहीं जाता है. गरीब सब्जी बिक्रेता किसी तरह से सब्जी बेचकर गुजर कर रहे हैं तब उनपर प्रशासन की नजर पड़ गई है. घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह पहुंची. उन्होंने लोगों से वार्ता की और कहा कि लोगों को समस्या होने पर प्रशासन की ओर से किसी तरह की पहल की जाती है.