जनता रो हाउस के पार्क को खुलवाने और पार्क की सफाई को लेकर किया मांग
Advertisements
आदित्यपुर /सरायकेला -खारसवाँ (अभय कुमार मिश्रा ):-आदित्यपुर नगर निगम के जनता रो हाउस के पार्क को खुलवाने और पार्क की सफाई को लेकर नगर अपर अयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद जी से युवा कॉंग्रेस आदित्यपुर के अध्यक्ष ठाकुर आदर्श कुमार सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष रबीन्द्र बास्के जी के नेतृत्व में लिखित शिकायत कि गई अयुक्त जी ने उसे जल्द से जल्द खुलवाने का आश्वासन दिया, इस अवसर पर युवा नेता विष्णु, जिला महासचिव प्रदीप दत्त,गमहरिया प्रखंड के अध्यक्ष रमेश बलमुचू उपस्थित थे । ।
Advertisements