डीसी से की बागबेड़ा में भी नया थाना भवन बनाने की मांग

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी की ओर से आज बागबेड़ा में भी नया थाना भवन बनाने की मांग को लेकर जिले के डीसी मंजूनाथ भजंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन सौंपने झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, उपाध्यक्ष जाकता सोरेन, उपाध्यक्ष मासूम सिंह, अली अख्तर और सुनाराम सोरेन पहुंचे हुए थे.
Advertisements

Advertisements

काम करने में होती है भारी परेशानी
झामुमो नेताओं ने कहा कि बागबेड़ा के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है. बागबेड़ी का आबादी भी समय के हिसाब से बढ़ती जा रही है. थाना भवन के अभाव में यहां पर ड्यूटी करनेवाले पुलिसकर्मियों को भारी परेशानी होती है. वे अपनी समस्या को भी बराबर रखते हैं, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हो सका है.
