झार गोविंदपुर की लालू हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग…

0
Advertisements

गम्हरिया । गम्हरिया थाना क्षेत्र के झार गोविंदपुर में हुई लालू प्रधान हत्याकांड में परिवार के लोगों और गांव के लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है. घटना के छह दिनों के बाद भी आरोप शशि प्रधान और अरविंद प्रधान की गिरफ्तारी नहीं होने पर गांव के लोग थाने पर पहुंचे हुए थे.

Advertisements

जमीन कारोबारी था लालू

लालू प्रधान जमीन कारोबारी था और 19 मई को उसकी हत्या कर दी गई थी. घटना का चश्मदीद लालू का भाई बलराम प्रधान है. उसका कहना है कि उसके भाई की हत्या ठीक उसके सामने ही की गई थी. पुलिस की ओर से अब आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर वे पुलिस पर मिलीभगत का संदेह भी व्यक्त कर रहे हैं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed