द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च डीसी और एसपी ने दी बधाई

Advertisements

सरायकेला (संवाददाता ):- मंगलवार को द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के ऑफिशियल वेबसाइट की लॉन्चिंग जिले के उपायुक्त एवं एसपी ने संयुक्त रूप से की. जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. वेबसाइट लॉन्चिंग मौके पर उपायुक्त अरवा राजकमल और एसपी एम अर्शी ने क्लब को बधाइयां दीं. उपायुक्त ने इसे एक अच्छा कदम बताया और कहा इससे प्रशासन और पत्रकारों के बीच एक बेहतर तालमेल स्थापित होगा. उन्होंने वेबसाइट डिजाइनिंग की भी सराहना की. उन्होंने बताया, कि क्लब वेबसाइट पर मौजूद पत्रकारों की सूची एवं फोटो के आधार पर उन्हें परिचय पत्र जारी करें, ताकि किसी भी पदाधिकारी को वेबसाइट के माध्यम से पत्रकारों को पहचानने में सुविधा हो. वही जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने भी द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने बताया, कि इसके माध्यम से जिले के पत्रकारों को एक मंच पर आने में सहूलियत होगी और इससे पत्रकारों का डाटा पुलिस और प्रशासन के पास उपलब्ध हो सकेगा. वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने वेबसाइट से संबंधित जानकारी दोनों पदाधिकारियों एवं मौजूद सदस्यों को दी. उन्होंने बताया कि जल्द ही क्लब के सदस्यों का यूनिक कोड जारी किया जाएगा. इससे पूर्व क्लब के संरक्षक विकास कुमार एवं अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने दोनों पदाधिकारियों का शॉल ओढ़ाकर और पुष्प कुछ देकर किया. स्वागत भाषण संजीव कुमार मेहता ने दिया, जबकि संचालन मनमोहन सिंह राजपूत एवं समापन भाषण विकास कुमार ने किया. वहीं जिले के उपायुक्त द्वारा द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां की मांग पर जिले के सभी पत्रकारों के लिए 4- 4 सेट मेडिकल किट उपलब्ध कराने के वायदे को पूरा करते हुए बुधवार से ही इसकी शुरुआत की गयी एवं मौजूद पत्रकारों को मेडिकल किट मुहैया कराया. इस मौके पर एडीसी सुबोध कुमार एवं जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर जुझार माझी भी मौजूद रहे.

Advertisements

You may have missed