डी बी एम एस की प्रिंसिपल श्रीमती गुरप्रीत भामरा जी को सिख नौजवानों ने किया सम्मानित

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर :- आज दिन रविवार को सिख नौजवानों ने डी बी एम एस कदमा की नव नियुक्त प्रिंसिपल श्रीमती गुरप्रीत भामरा जी को उनके कदमा स्थित निवास पर शॉल एवं पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया,जैसा कि ज्ञात है श्रीमती गुरप्रीत भामरा जी ने कुछ दिन पहले ही प्रिंसिपल का पदभार लिया है , इससे पूर्व वो नागपुर के DPS में वार्ड प्रिंसिपल के रूप में कार्य कर चुकी है। डी बी एम एस की प्रिंसिपल का पदभार मिलना सिख समाज के लिये हर्ष का विषय है,इसलिए आज समाज के नौजवानों ने उन्हें सम्मानित किया , इस सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह,शिंदे सिंह, इकबाल सिंह, जगप्रीत सिंह,कमलजीत सिंह आदि उपस्थित हुए ।
Advertisements

Advertisements

