बेटी ने 37 साल के प्रेमी के साथ मिलकर की थी माता-पिता की हत्या, जाने क्यों दिया घटना को अंजाम

0
Advertisements

जमशेदपुर  (संवाददाता ):-जमशेदपुर के टेल्कों में दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने मृतक की नाबालिग बेटी और उसके 37 वर्षीय प्रेमी सलित कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी बिरसानगर थाना क्षेत्र के ओमनगर स्थित आवास से की गई. बेटी ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता प्यार के बीच में आ रहे थे जिस कारण उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त हथौड़ा और एक प्रेशर कूकर बरामद कर लिया है. प्रेमी सलित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

Advertisements

मृतक के घर पर किराए के मकान में रहता था प्रेमी सलित
जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आरोपी सलित पूर्व में भुपेंद्र के मकान पर किराए में रहता था. इसी बीच उसकी पहचान भुपेंद्र के बेटी से हुई थी. जनवरी माह से सलित बिरसानगर ओमनगर में रह रहा था. इसके बाद से दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लग गया. घटना की रात दोनों घर से भागने वाले थे. देर रात एक बजे वह भुपेंद्र के घर पहुंचा. भुपेंद्र की बेटी भागने को तैयार थी. इसी बीच भुपेंद्र की नींद खुल गई. सलित ने पास रखे कुकर से भुपेंद्र पर वार कर दिया जिसके बाद सविता की भी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से भाग निकले. घटना के बाद मृतक के छोटे भाई जितेंद्र प्रसाद के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के क्रम में पुलिस ने सलित को गिरफ्तार किया जिसके बाद मामला साफ हो गया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed