चेरिटेबल इंस्टीट्यूशंस के लिए 10A फॉर्म जमा करने की तिथि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) न्यू दिल्ली ने 25 नवंबर

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- आयकर विभाग, 47, सी एच एरिया, में आयकर विभाग (छूट) जमशेदपुर के द्वारा आईसीएआई, जमशेदपुर ब्रांच एवम् सीए सोसायटी, जमशेदपुर के संयुक्त प्रयास से एक आवश्यक मीटिंग संपन्न हुई, जिसमे दोनो ही संगठनों के सदस्यों के अलावा विभिन्न चेरिटेबल इंस्टीट्यूशंस के कुछ सदस्य भी उपस्थित हुए। जिसका उद्देश्य सभी सीए के द्वारा यह सूचना को प्रसारित करना है की, सीबीडीटी द्वारा चेरिटेबल इंस्टीट्यूशंस के लिए निर्धारित समय सीमा 31 मार्च 2022 जिसमे वो फॉर्म 10A दाखिल कर सकते थे, यदि किसी कारणवश नही दाखिल कर पाए तो वो 25 नवंबर तक दाखिल कर सकते हैं। सीबीडीटी ने डिले माफ कर दिया है।

Advertisements
Advertisements

फॉर्म A वैसे चेरिटेबल इंस्टीट्यूशंस के द्वारा दाखिल किया जाता है जो 12A, 80G, 10(23C), 35(1) के तहत सरकार से छूट लेना चाहते हैं

फाइनेंस एक्ट 2020 के द्वारा लाए गए नए सेक्शन 12AB में अब सारे चेरिटेबल इंस्टीट्यूशन का 12A, 80G, 10(23C), 35(1) के तहत प्राप्त सर्टिफिकेट अब 5 वर्षों तक ही मान्य होगा। उसी के तहत पुराने सारे चेरिटेबल इंस्टीट्यूशंस को नए सिरे से सर्टिफिकेट लेना जरूरी था। जिस कारण उन्हें 10A फॉर्म दाखिल करने की समय सीमा 31 मार्च 2022 निर्धारित थी। जिसे सीबीडीटी ने आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए 25 नवंबर कर दिया है।मीटिंग को आयकर अधिकारी (छूट) जमशेदपुर श्री सुरेन्द्र चौधरी एंड आयकर निरीक्षक संतोष चौबे ने संबोधित किया। सभा में आईसीएआई के चेयरमैन पंकज शिंगारी, सीए सोसायटी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल उपस्थित हुए और सभा को संबोधित किए। सभा में रमाकांत गुप्ता, बी एन अग्रवाल, जगदीश खंडेलवाल, विवेक चौधरी, सुगम सरायवाला, योगेश अग्रवाल, कौशलेंद्र कुमार, पवन अग्रवाल, योगेश शर्मा आदि सीए सदस्य उपस्थित हुए।

See also  रांची के रातु रोड में एमवे का नया ऑफिस , ग्राहकों के लिए मिलेगी कई सुविधाएं...

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed