श्रीनाथ विश्वविद्यालय के डी.एल.एड. 2019 -21 सत्र के परीक्षा परिणाम के टॉप टेन में लड़कियों ने मारी बाजी

0
Advertisements

सरायकेला- खरसावाँ: आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय के डी एल.एड सत्र 2019 – 21 के विद्यार्थियों का “झारखंड एकेडमिक काउंसिल” द्वारा आयोजित परीक्षा में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें प्रथम स्थान पर तरन्नुम निशा, द्वितीय स्थान पर  प्रियंका महतो, तृतीय स्थान पर – प्रिया कुमारी, चतुर्थ स्थान स्थान पर – हेमेंद्र महतो, पंचम स्थान पर – अभिषेक पालित, छठे स्थान पर – प्रीति महतो, सप्तम स्थान पर – धनंजय मुर्मू, अष्टम स्थान पर – नूपुर मोनिका बाखला,नवम स्थान पर – जसमीत कौर भाटिया तथा दसवें स्थान पर – प्रकाश प्रधान रहे।

Advertisements

परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत कुलपति डॉ. गोविंद महतो ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने को कोरोना जैसे कठिन समय में भी अपने अध्ययन को निरंतर बनाए रखा जो प्रशंसनीय है साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए कि हमारे शिक्षक शिक्षिकाएं भी विद्यार्थियों के लिए बहुत मेहनत करते है और उन्होंने कोरोना के समय में भी ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अपने पाठ्यक्रम को समय पर पूरा किया है जिसका परिणाम आज हमें इतने सुखद रूप में देखने को मिल रहा है।

डॉ .भाव्या भूषण ने कहा कि हमारे विद्यार्थी अध्ययन के साथ-साथ सामुदायिक गतिविधियों तथा पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं साथ ही डॉ. भाव्या भूषण ने यह भी कहा कि डी.एल.एड. के विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखकर के अन्य विद्यार्थी भी इससे निश्चित रूप से प्रोत्साहित होंगे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed