बाइक के धक्के से साइकिल सवार की मौत
Advertisements
खरसावां : खरसावां आमदा के पास शुक्रवार की देर रात बाइक की ठोकर से साइकिल सवार वृहस्पति प्रधान (50) की मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को घंटों बाद मिलने के कारण शव को घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. वहीं घटना के बाद बाइक सवार मौके से बाइक समेत फरार होने में सफल रहा था. पुलिस को आशंका है कि किसी बाइक सवार की ठोकर से ही वृहस्पति की मौत हुई होगी. उसकी पहचान बुढ़ीतोपा निवासी के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि वह साइकिल से दूध बेचने का काम करता था. शुक्रवार की रात को भी वह दूध बेचने के लिए ही गया था. इस बीच ही वह हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
Advertisements