साइबर अपराधियों ने टीएमएच के डॉक्टर को बनाया निशाना, ओएलएक्स से सामान खरीदने के नाम पर की ठगी
जमशेदपुर :- जमशेदपुर में आए दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे है. इस बार साइबर ठगों ने ओएसएक्स में सामान खरीदने के नाम पर टीएमएच के एक डॉक्टर को ठगी कर ली. इस मामले में डॉ अभिनव अग्रवाल ने बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना में लिखित शिकायत की है. अभिनव ने शिकायत में बताया कि उन्होंने ओएलएक्स में एक सामान बेचने के लिए विज्ञापन डाला था. सोमवार को उन्हें ओएलएक्स पर एक मैसेज आया जिसमें मैसेज करने वाले ने सामान खरीदने की इच्छा जाहिर करते हुए मोबाइल नंबर की मांग की. मोबाइल नंबर देने के बाद उन्हें एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने छह हजार रुपये में डील फाइनल की और एडवांस पेमेंट करने की बात कही. उसने कहा कि वह क्यूआर कोड भेज रहा है. क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद जितने रुपये उनके खाते से कटेंगे उसका डबल उनके खाते में वापस आ जाएंगे. पहली बार स्कैन करने से खाते से एक रुपये कटे तो दो रुपये वापस आ गए. दूसरी बार में स्कैन करते ही खाते से 6 बार में कुल 32,100 रुपये कट गए और थोड़ी देर बाद 200 रुपये ही खाते में वापस आए. बाद में उसने मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया. साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है.