राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से पुरस्कृत सीआरपीएफ जवान कैलाशपति बेरा को किया गया सम्मानित

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा अंतर्गत खंडामौदा गांव में स्थित तारापद षडंगी पाठागार प्रांगण में राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से पुरस्कृत सीआरपीएफ जवान कैलाशपति बेरा के सम्मान समारोह पूर्व शिक्षक रामरंजन बेरा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया. सर्वप्रथम कैलासपति बेरा ने खंडामौदा चौक में स्थित गोपबंधु के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित की. ततपश्चात सभा का आयोजन किया गया. सभा में सर्वप्रथम सभापति रामरंजन बेरा ने मुख्य अतिथि जवान कैलास को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा अन्य ने अंगवस्त्र, डायरी कलम देकर सम्मानित किया.मुख्य अतिथि जवान कैलासपति बेरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि में ओड़िआ होने का गर्व महसूस करता हूँ. हम सब बॉर्डर पर रहकर देश की रक्षा करते हैं. युवाओं को देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए. युवा साथी हर एक जरूरतमंद व्यक्ति का यथासंभव मदद करना चाहिए तथा ऐसा कार्य करें जिसके लिए आपको हर एक व्यक्ति याद रखे. सभा में जमकर जय जवान जय किसान के नारे लगे. सभा के अंत में गांव के युवाओं द्वारा वीर सैनिक बेरा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मंच संचालन मनोरंजन गिरी ने किया. मौके पर शिक्षक सरोज कर, सुधांशु मुंडा, भूतनाथ बेरा, हरिपद पाल,इंद्रजीत दास,अर्धेन्दू रथ,अर्नबर मिश्रा,लंबोदर कुंअर,रतिकांत सीट,धीरेन माइती, सुधांशु महापात्र, रामरंजन बेज, काली पाल,मानस बेरा समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
See also  पत्रकार सुदेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत

You may have missed