क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन
जमशेदपुर (संवाददाता ):-आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के निर्देश से त्योहारी सीजन को देखते हुए क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन बुधवार 20 अक्टूबर को 11 बजे पूर्वाह्न में रविन्द्र भवन, टैगोर सोसायटी साकची में स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी, संयोजक बैंक ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया जा रहा है । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी हित धारकों एवं ग्राहकों के बीच केंद्र एवं राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत जन समुदायों, किसानों उद्यमियों तथा व्यवसायियों तक ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कर इस आर्थिक मंदी के दौर में आर्थिक गतिविधि को तीव्रता प्रदान करना है। ग्राहकों तक वित्त पोषण के विभिन्न योजनाओं यथा केसीसी, स्वयं सहायता समूह, पीएमस्वनिधि, NULM , पीएमईजीपी, सुख एवं लघु उद्योग एमएसएमई, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, कृषि अवसंरचना विकास कोष, पशुपालन, मछली पालन एवं अन्य केंद्र और राज्य की योजना से ग्राहकों को आच्छादित करना है।
अग्रणी जिला प्रबन्धक, पूर्वी सिंहभूम श्री दिवाकर सिन्हा ने बताया कि वित्तीय समावेशन के तहत जन समुदाय को सामाजिक सुरक्षा योजना यथा प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से आच्छादित किया जाना है। कार्यक्रम को सुगम और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न बैंकों एवं राज्य सरकार के विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी। कार्यक्रम के तहत जिलेभर से योजना से लाभ प्राप्त ग्राहक की आने की संभावना है ।अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि मेले के अंतर्गत तकरीबन 500 ऋण आवेदन जनरेट कर कुल 125 करोड़ की ऋण स्वीकृति का लक्ष्य रखा गया है ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद,जमशेदपुर श्री विद्युत वरण महतो है। गरिमामयी उपस्थिति माननीय विधायक, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम, वरीय पुलिस अधीक्षक, सिटी एसपी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम, कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर पालिका, बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर के आंचलिक प्रबंधक, और भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं अन्य बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग,जिला उद्योग केंद्र, जेएसएलपीएस, आरसेटी जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सभी बैंक अपने विभिन्न योजनाओं से जन समुदाय को अवगत कराएंगे और योजना का लाभ प्रदान करेंगे ।