भाकपा माले लिबरेशन ने पार्टी की 53 वीं वर्षगांठ मनाया

Advertisements
Advertisements


बिक्रमगंज(रोहतास):- भाकपा माले लिबरेशन ने नासरीगंज धूस स्थित कार्यालय में पार्टी की 53 वीं वर्षगांठ और सर्वहारा के महान नेता लेनिन की 152 वीं जयंती मनाई । कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी का झंडोत्तोलन एवं लेनिन के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई‌ । लोगों ने इंकलाब जिंदाबाद, भाकपा माले जिंदाबाद, काॅमरेड लेनिन को लाल सलाम और काॅमरेड लेनिन अमर रहे इत्यादि नारे भी बुलंद किये । सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव मिथिलेश तिवारी ने कहा कि हिंदुस्तान की आजादी के बाद भाकपा माले का जन्म 22 अप्रैल 1969 को हुआ था और इसका उद्देश्य सामंती, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ दबे-कुचले कमजोर वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है और पार्टी लगातार अपने उद्देश्यों की दिशा में आगे बढ़ रही है ‌और बहुत कुछ बदला भी है । लेकिन दुख इस बात का है कि‌ अभी भी शासक वर्गों के द्वारा तरह-तरह की साजिशें कर गरीबों पर जुल्म किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि देश में सांप्रदायिक माहौल पैदा कर वोट की राजनीति की जा रही है और आज जरूरत इस बात की है कि जनता ऐसी सामंती, सांप्रदायिक, काॅरपोरेटपरस्त व गरीब विरोधी सरकार को‌ उखाड़ फेंकने में पार्टी के साथ मजबूती से खड़ी हो जाए । अन्य‌ वक्ताओं में नंदकुमार सिंह, रिंकू बैठा, शिवधारी राम, शमशेर अली और श्रीभगवान शर्मा इत्यादि शामिल हैं । 

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed