कुरियर वैन पेड़ से टकरायी, चालक घायल
Advertisements
जमशेदपुर : कुरियर वैन पेड़ से टकरा जाने के कारण आज सुबह राजनगर के रघुनाथपुर के पास हासदा हो गया. हादसे में चालक हावड़ा अंडुल का रहनेवाला कुरियर पिंटू सरदार घायल हो गया. घटना में चालक का हाथ और पैर टूट गया है. घटना के बारे में पिंटू ने कहा कि वह चाईबासा से कोलकाता की तरफ लौट रहा था. इस बीच ही राजनगर के रघुनाथपुर मेन रोड पर उसे अचानक से झपकी आ गयी. आंख खुलते ही उसने देखा कि सामने से गाड़ी आ रही है. उस गाड़ी को बचाने के चक्कर में पिंटू ने कुरियर वैन को साइड किया और पेड़ से टक्कर हो गयी. घटना के बाद वहां के चौकीदार मेवालाल सरदार ने घायल कुरियर चालक को अस्पताल पहुंचाने का काम किया.
Advertisements