बिक्रमगंज में कोरोना हुआ बेलगाम , कोरोना के नए मामले बढ़कर हुए 16,बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे हैं लोग

Advertisements

लोगों में कोरोना का भय नहीं , प्रशासन बनी मूकदर्शक

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– बिक्रमगंज अनुमंडल में कोरोना वायरस इस कदर बढ़ते जा रहा है , मानों ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोरोना वायरस अपना विकराल रूप धारण किए जा रहा है । कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है । लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर बिना मास्क के सड़कों पर बेलगाम घूम रहे हैं लोग ,आम लोगों में कोरोना का भय नहीं । इस मामले में प्रशासन बनी मूकदर्शक । बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में 173 लोगों के हुए कोरोना जांच में एक्टिव केस अस्पताल प्रबंधन के जांच रिपोर्ट के आधार पर 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि कोविड -19 के 173 लोगों के जांच में कुल 16 लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है । उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि पॉजिटिव केस में बैकुंठ सिंह , सूरजभान कुमार , बृज मोहन प्रसाद , माया देवी , विकास प्रताप सिंह , रामावती देवी , सुनीता कुमारी , प्रतिमा कुमारी , रौशन कुमार , शुभम राज ,प्रेम प्रकाश कुमार , असमुनी कुमारी ,मनिक मंडल , विंदु देवी सहित एक अन्य व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है । इस मामले में उपाधीक्षक से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सभी पेशेंट को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है । बिक्रमगंज क्षेत्र में कोरोना अपना पैर काफी फैलाए रखा है । फिर भी लोगों में दहशत नाम का कोई चीज देखने को नहीं मिल रहा है । बताते चलें कि अस्पताल परिसर , मॉल , बाजार , चाय दुकान , किराना दुकान हो या अन्य वस्त्रालयों पर काफी भारी भरकम भीड़ देखने को मिल रही है । इतना ही नहीं दुकानदार के साथ-साथ ग्राहक भी बिना डर भय के बिना मास्क लगाए सड़कों पर बेपरवाह एवं बेलगाम घूमते हुए नजर आ रहे हैं । इस मामले पर प्रशासन भी मूकदर्शक बनी हुई है । ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आने वाले समय में शायद भगवान भी लोगों को नही बचा पाएंगे ।

You may have missed