Advertisements
Advertisements
Advertisements

कोचस //रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड क्षेत्र में कोरोना से हो रही मौत में इजाफा हो रही है! फिर भी लोग सतर्क नहीं है! लोग बिना मास्क तथा भीड़ भाड़ वाले जगह पर जाने से नहीं मान रहे हैं जिसका नतीजा सामने है! प्रखंड क्षेत्र के मऊ डीहरा गांव की एक महिला कोरोना के चपेट मे आने से मौत हो गई! प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने इसका पुष्टि करते हुए बताया कि एक रिता नामक महिला दो दिन पहले पीएचसी कोचस मे कोविशिल्ड का टीका ली थी! टीका लेने के बाद वह अपने गांव चली गई वहां से कोचस पटेल नगर स्थित अपने मकान में रहने लगी जहां पर तबीयत बिगड़ने लगी! तबीयत बिगड़ने के बाद उनका जांच कराया गया जिसमे पॉजिटिव पाया गया! आनन-फानन में उनको बनारस ले जाया गया जहां पर बनारस के डॉक्टर के द्वारा बेड नहीं होने के कारण भर्ती नहीं लिया गया जिसके चलते महिला को भभुआ डॉक्टर विनोद शंकर सिंह यहां ले जाया गया जहां कोविड-19 ग्रसित होने के कारण चिकित्सक ने इलाज नहीं किया जहां इनको निराश होकर सासाराम नारायण मेडिकल जमुहार मे लाया गया जहां दुर्भाग्य वस महिला ने गेट पर जाते ही दम तोड़ दिया! पीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार के निर्देशानुसार उसके गांव जाकर डॉक्टर के पी सिंह ने संक्रमित महिला के घर के आसपास के लोगों का एंटीजन कीट द्वारा 44 व्यक्तियों का जांच किया गया! जिसमें 8 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए और सभी संक्रमित व्यक्तियों को होम क्रोंटेन किया गया तथा पीएचसी द्वारा दवाइयां भी मुहैया कराया गया! पॉजिटिव पाए जाने पर गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया!

Advertisements
Advertisements

You may have missed