पिछले 24 घंटे देश में आये कोरोना मामले में सामने आए इस साल के सर्वाधिक 93,249 नए मामले, 513 की मौत

Advertisements

दिल्ली: देश में दिन व दिन काल का रूप बनता जा रहा है कोरोना, रोज संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है. पिछले छह महीने के बाद पहली बार यह आकड़ा 93 हजार के पर चला गया है. 24 मार्च से लगातार 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं.

Advertisements

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 93,249 नए कोरोना केस आए और 513 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 60,048 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 18 सितंबर को 93 हजार से ज्यादा केस सामने आए थे.

सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है

सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में हैं और सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हो रही है. महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 49,447 नए मामले सामने आए. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा दर्ज किये गए है. वहीं संक्रमण से और 277 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 55,656 पहुंच गई. राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,53,523 हो गयी है.

  1. देश में अभी कुल कोरोना केस – एक करोड़ 24 लाख 85 हजार 509
  2. देश में अभी कुल डिस्चार्ज – एक करोड़ 16 लाख 29 हजार 289
  3. देश में अभी कुल एक्टिव मामले – छह लाख 91 हजार 597
  4. देश में अभी कुल मौत – एक लाख 64 हजार 623
  5. देश में अभी कुल टीकाकरण – 7 करोड़ 59 लाख 79 हजार 651 डोज दी गई

 

 

You may have missed