देश में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में इस साल के सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किये गए

Advertisements
Advertisements

 नई दिल्ली: देश में फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.  देश में शनिवार को कोरोना के करीब 25,000 नए मामले दर्ज किए गए. इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,13,33,728 हो गई. वहीं, संक्रमण से 140 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 1,58,446 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.  स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 19,957 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब तक 1,09,73,260 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं अर्थात् वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं, जिससे रिकवरी रेट 96.82 प्रतिशत हो गया. दैनिक आधार पर, कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2,02,022 हो गए हैं.

Advertisements
Advertisements

इसी बीच महाराष्ट्र राज्य के कुछ जिलो में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से महाराष्ट्र सरकार की चिंता बढ़ गयी है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को पूरे राज्य में कोरोना के 15,817 नए मामले सामने आए वहीं, 56 लोगों की मृत्यु हो गई. मुंबई में सिर्फ शुक्रवार को 1,646 मामले सामने आए, वहीं नागपुर में 2000 का आंकड़ा पार हो चुका है. पुणे शहर में 2,423 कोरोना के मामले बढ़े हैं. नाशिक में 1135 नये मामले देखने को मिले. महाराष्ट्र में कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर, नाशिक समेत कई शहरो में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है.

You may have missed