जमशेदपुर में फूटा कोरोना बम , आज मिले 402 नए केस , टेल्को में सबसे ज्यादा मरीज ,

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का कहर शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है और यह संख्या आज दिन मंगलवार को 402 पर पहुँच गई । साथ ही दो लोगों की मौत भी आज कोरोना से हुई ।  वहीं इतनी तादाद में संक्रमित मिलने से जिले में एक्टिव केस 950 हो गया है।  मंगलवार को जिन दो मरीजों की मौत हुई है उनमें पहली मानगो थाना क्षेत्र के डिमना रोड की रहने वाली बुजुर्ग महिला है जिसकी उम्र 71 वर्ष बताई जा रही है ।  उन्हें टीका का दोनों डोज लग गया था , लेकिन जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें टीएमएच में दाखिल कराया गया था।  बताया जाता है कि उक्त महिला पहले से कई बीमारियों से ग्रसित थी।  वहीं दूसरी मौत टेल्को थाना क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग पुरुष की हुई है , वह भी कई बीमारियों से ग्रसित थे हालांकि उन्होंने टीका का दूसरा डोज काफी पहले ले लिया था । वैसे नए साल के इस पहले महीने में शहर में यह तीसरी मौत है ।

Advertisements
Advertisements

जिले में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1065 हो गया है।  इतनी संख्या में लोगों के संक्रमित होने के कारण इसे तीसरी लहर से जोड़कर देखा जा रहा है।  आज संक्रमित होने वालों में एमजीएम बायोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट के एक चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज के दो छात्र सहित कई मेडिकल स्टाफ और आम लोग शामिल हैं।  मंगलवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से कुल 9127 सैंपल कलेक्ट किए गए इसमें रैपिड एंटिजेन के 7463, ट्रूनेट के 410 और आरटीपीसीआर के 1254 सैंपल शामिल हैं ।  मंगलवार को रिकॉर्ड 10484 सैंपल की जांच की गई , इसमें 402 लोग पॉजिटिव पाए गए वहीं सुखद खबर यह रही कि मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत 24 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

You may have missed