इंडिया महा गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस ने किया प्रचार अभियान का शुभारंभ…

0
Advertisements

देश की एकता और अखंडता के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को दें वोट

Advertisements

म्हरिया:- छोटा गम्हरिया पंचायत के अंबेडकर नगर से कांग्रेस ने इंडिया महा गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी के समर्थन में शुक्रवार से चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। इससे पूर्व जिला प्रभारी सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केपी सोरेन के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसी दिवंगत कपिल रजक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रचार प्रसार की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप बारीक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी को विजयी बनाने की अपील की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी केपी सोरेन ने कहा कि देश की अखंडता एवं अस्मिता की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराएं। कहा कि 13 को मतदाताओं की अग्नि परीक्षा है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी के चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर राष्ट्र को विघटनकारी तत्वों से निजात दिलाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक ढांचे को मजबूत करने के लिए समाज में विभेद पैदा करने वाली शक्तियों को उखाड़ फेंकने का प्राण लें। उन्होंने इस चुनाव में दो लाख से अधिक मतों से जोबा मांझी को विजय तिलक लगाने के लिए कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के घरों में दस्तक देने की अपील की। कहा कि वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिलाओं को आगे आने की जरूरत है। इस अवसर पर महिला प्रखंड अध्यक्ष नीतू शर्मा, राजू रजक, मंगनू झा, राजद के श्याम सुंदर मालाकार, अनिल ठाकुर, शंकर शर्मा, कविलाल मंडल, ब्रह्मदेव शर्मा, खुशबू कुमारी, उषा देवी, किरण कुमारी, सुशीला देवी, रीना देवी समेत काफी संख्या में गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed