काँग्रेस ने बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय रघुवर दास जी से पूछा आपके 2014 से 2019 के कार्यकाल में खाद्य आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रस्टाचार को रोकने के लिये क्या प्रयास एवं कारवाई किया गया था ? अगर नही तो जिम्मेदार कौन?

Advertisements

जमशेदपुर :- झारखंड प्रदेश काँग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री सूरज कुमार जी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा खाद्य आपूर्ति के गोदामो में गड़बड़ी की शिकायत पर जनहित में जाँच कर भारी अनियमितताओंको उजागर करना अति सराहनीय है। काँग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड में काँग्रेस,जेएमएम एवं राजद के महागठबंधन की सरकार बनने के बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी एवं कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री बन्ना गुप्ता जी, प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष एवं वित्त सह खाद्य आपूर्ति,जन वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री रामेश्वर उराँव जी के नेतृत्व में झारखंड सरकार द्वारा राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कारवाई की जा रही है।
विगत वर्ष साकची एवं गोलमुरी में खाद्यान्न कालाबाजारी की शिकायत पर जाँच के बाद दो भ्रस्ट व्यापारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जिसका केस अभी भी चल रहा है, उन व्यापारियों को बीजेपी सरकार के 2014 -2019 कार्यकाल में 5 वर्षों के अंदर ही खाद्य आपूर्ति में कार्य आबंटित हुई थी या नही ? आज 2021 में फिर जन शिकायत पर गोदामो की स्टॉक में गड़बड़ी की जाँच के बाद स्टॉक एवं रिकॉर्ड में कई अनियमितताएं पाई गई है। श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार बने हुए डेढ़ वर्ष ही हुए है, जबकि खाद्यान्न विभाग में गड़बड़ी एवं छूट कई वर्षों से चल रही थी जिसे जनहित में काँग्रेस एवं जेएमएम की सरकार ने जाँच पड़ताल कर उजागर किया है,कड़ी कारवाई से स्पष्ट है कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा,आने वाले समय मे सारे भ्रस्ट व्यापारी जेलों में होंगे। इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री रघुवर दास जी को यह बताना चाहिए कि उनके नेतृत्व में 2014-2015 पिछले 5 साल के कार्यकाल में खाद्य आपूर्ति विभाग में व्याप्त खामियों एवं अनियमितताओ को दूर करने के लिये पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री माननीय श्री सरयू राय जी के द्वारा क्या प्रयास किया गया था बीजेपी सरकार के 2014 से 2019 के बीच के 5 वर्षो में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय रघुवर दास जी के कार्यकाल में इसी तरह की गोदामो में स्टॉक की हेराफेरी के समय फंसने के डर से 500 बोरा पंजाब के गेहूँ से भरे बोरो को स्वर्णरेखा नदी के किनारे मेरिन ड्राइव में फेका गया था,उस समय बीजेपी सरकार में पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री सरयू राय जी मेरिन ड्राइव में फेके गेहूँ के बोरे स्वयं देखने गए थे, बिस्टुपुर थाना में केस हुआ था पेपर में भी छपा था,जमशेदपुर ही नही पूरे देश में अनोखा मामला था,जिसमे कई भ्रस्ट व्यापारियों के फँसने की संभावना थी,उस समय चर्चा थी कि मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया था जिसका केस अभी तक खुला है या नही कोई नही जानता।
प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि पिछले बीजेपी सरकार में बर्मामाइंस के एफ सी आई में परिवहन का ठेका झारखंड के योग्य स्थानीय ठेकेदारों को ना देकर दूसरे राज्य के ठेकेदारो को किस आधार पर आबंटित किया गया था। माननीय पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के नेतृत्व में माननीय खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री सरयू राय जी के कार्यकाल में बीजेपी नेताओ द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित कर गरीबो के लिये राशन कार्ड बनाने का फॉर्म भरा गया था , लेकिन आज तक गरीब जनता राशन कार्ड प्राप्त होने का इंतजार करते करते निराश हो गई थी, जिसे काँग्रेस एवं जेएमएम की सरकार बनने के बाद जनता में एक नया उत्साह एवं आशा जगी है जिसे वर्तमान सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच कर पूरा कर रही है।

Advertisements

You may have missed