आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से घाटशिला अंचल कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर मृतक के आश्रितों को मुआवजा राशि की गई प्रदान

0
Advertisements

जमशेदपुर: आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से शनिवार को घाटशिला अंचल कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर 18 मृतक के आश्रितों को 7,96,500 रुपये मुआवजा राशि प्रदान किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामदास सोरेन, सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने आपदा राहत कोष से मृतक के आश्रितों को मुआवजा राशि जल्द से जल्द देने का प्रावधान शुरू किया है. पूर्व में इस राशि के भुगतान में काफी समय लगता था. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार काम करने की इच्छा शक्ति है इसलिए आज बीडीओ, सीओ डोर टू डोर जाकर सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों की खोज कर रहे हैं. इतना ही नहीं सरकार की ओर से विधायकों को भी होमवर्क के तहत लोगों को हर सुविधा प्रदान कराने का निर्देश दिया गया है.उन्होंने सर्पदंश में मृतक के आश्रित राजा सिंह को चार लाख रुपए चेक प्रदान किया, इसके अलावा सड़क दुर्घटना में मारे गए इन लोगों के आश्रित को एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा तथा कोरोना से मृत व्यक्ति के आश्रित रवि कुमार बरुआ को 50 हजार का चेक दिया गया. इसके अलावा 13 लोगों का आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हुए मकान के लिए कुल 46,500 रुपया मुआवजा राशि दिया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, बीडीओ कुमार एस अभिनव, सीओ राजीव कुमार, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, प्रमुख सुशीला टुडू, जिला परिषद सदस्य करण सिंह, देवयानी मुर्मू, मुखिया पार्वती मुर्मू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं लाभुक उपस्थित थे.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed