हूरलुंग में बा पोरोब पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
जमशेदपुर-पूर्वी सिंहभूम जिले का ग्रामीण क्षेत्र गरुड़बासा के हूरलुंग में आदिवासी मुलवासी एकता मंच के प्रयास से बा पोरोब का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और विशिष्ट अतिथि झामुमो के वरीय नेता मोहन कर्मकार शामिल हुए थे.
छऊ समेत अन्य नृत्य पर झूमे समाज के लोग
झारखंडी संस्कृति के प्रमुख छऊ नृत्य का भी आयोजन किया गया. छऊ नृत्य में छुटू लोहार की टीम खाड़ी पहाड़ी मानभूम जनशक्ति छऊ नृत्य समिति की ओर से विशेष रूप से प्रस्तुति दी गई. उस्ताद संजय उरांव की टीम ने भी इसके टक्कर में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी. हो, मुंडा, भूमिज, उरांव और लोहार समाज की ओर से पारम्पारिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद झारखंडी संस्कृति के लोक नृत्य का भी आयोजन किया गया. मौके पर समाजिक एवं संस्कृतिक विरासत की रक्षा करने वाले समाज के अगुआ को गमछा देकर स्वागत किया गया. मंच के चेयरमैन कृष्णा लोहार ने बताया कि शहर में झारखंडी संस्कृति लुप्त होने से बचाने के लिए हमलोग कटिबद्ध है. इसी के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. मौके पर चेयरमैन कृष्णा लोहार, एबीएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार पीयूष थे भी मौजूद थे.