कर्नल चौधरी को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान,कैडेट्स के लिये प्रेरणास्रोत व आदर्श हैं डॉ चौधरी

Advertisements

सासाराम /रोहतास (संवाददाता ):– कहा गया है कि कर्म करो फल की इच्छा मत करो,अगर की व्यक्ति निःस्वार्थ, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कोई कार्य समाज व युवाओं के लिए करता है तो निश्चित रूप से वह सम्मान का पात्र होता है।इसका उदाहरण हैं कर्नल डॉ बलदेव सिंह चौधरी। 42 बिहार बटालियन एन.सी.सी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल(डॉo) बलदेव सिंह चौधरी (मानव) को भारतीय राष्ट्रीय कैडेट कोर में मानव संसाधन विकास में दिए गए अमूल योगदान के लिए नासिक स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय अवार्ड -ट्रांस्फोर्मेशनल लीडर ऑफ द ईयर से नवाजा गया है । कर्नल चौधरी भारतीय सेना में अधिकारी है जो पिछले पाँच साल से राष्ट्रीय कैडेट कोर में डेपुटेशन पर है । कर्नल चौधरी राष्ट्रीय स्तर के जाने माने मास्टर ट्रेनर है जो पिछले चार सालों से लगातार दिल्ली में दिसंबर-जनवरी में चलने वाले गणतंत्र दिवस परेड कैम्प में एन सी सी कैडेट्स को विभिन्न कार्यकर्मो के लिए प्रशिक्षित करते है । इन्होंने फरवरी 2018 में भारतीय राष्ट्रीय कैडेट कोर की टीम का दक्षिण-पूर्व एशियाई देशो के युथ एक्चेंज कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भी नेतृत्व कर चुके है । कर्नल चौधरी द्वारा प्रशिक्षित बहुत सारे कैडेट्स अनेक अंतरराष्ट्रीय युथ एक्सेंज कार्यकर्मो में रूस,तजाकिस्तान वियतनाम,श्री लंका ,बांग्लादेश,नेपाल ,भूटान कजाकिस्तान,सिंगापुर जाकर आ चुके है । इसके अलावा कई कैडेट्स भारतीय थल सेना ,जल सेना एंव वायु सेना में चयन होकर ऑफिसर बन चुके है। तीनो सेनाओ में जवान स्तर पर तो अनगिनत कैडेट्स भर्ती हो चुके है । इन्ही कैडेट्स ने मिलकर नासिक (महाराष्ट्र)स्थित ए.बी.सी इंटरनेशनल ,जो प्रतिवर्ष विभिन्न देशो के मास्टर ट्रेनर को समानित करती है , से मिलकर अपनी कृतज्ञता दर्शाने के लिए इन्हें समानित करवाया । कर्नल चौधरी इसके लिए सभी कैडेट , शिक्षण संस्थाओ के एन.सी.सी अधिकारीओ एवं अपने सभी साथियों का तहेदिल से आभार प्रकट कर रहे है । सम्पूर्ण बिहार झारखंड एन .सी.सी के लिए तथा विशेषकर 42 बिहार बटालियन एन.सी.सी के लिए बहुत गर्व की बात है । यह कर्नल चौधरी के द्वारा पिछले पांच वर्षों में देश के मानव संसाधन विकास के लिए अथक तथा निष्ठावान प्रयासो का सही प्रतिफल है । कर्नल चौधरी कैडेट्स को अपने बच्चों की तरह प्यार करते है , तथा देश के इस अमूल्य मानव संसाधन को निखारने में हमेशा जी जान से जुटे रहते है । इससे हम सभी को प्रेरणा एंव उर्जा मिलती है । कर्नल चौधरी हमारे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे ।इनकी इस पुरस्कार मिलने पर रोहतास व कैमूर जिले के शैक्षणिक संस्थानों के एन सी सी अधिकारी व प्राचार्यों ने भी बधाई दी जिसमें रवि भूषण पांडेय,डॉ गुरुचरण सिंह,डॉ महेंद्र पांडेय,डॉ शम्भूनाथ सिंह,डॉ महेश प्रसाद,माला सिन्हा,चंदन कुमार,रोहित कुमार व अवधेश कुमार सहित सैकड़ों कैडेट्स शामिल हैं।सभी ने कर्नल डॉ चौधरी की कार्यों की भूरी भरी प्रशंसा की।

Advertisements
Advertisements

You may have missed