बुरुडीह डैम के सौंदर्यीकरण को लेकर 23 जून को भूमि पूजन करेंगे सीएम चम्पई सोरेन

0
Advertisements
Advertisements

घाटशिला। बुरुडीह डैम में 23 जून को मुख्यमंत्री वन विभाग द्वारा बनाये जाने वाले गेस्ट हाउस का भूमी पूजन करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को डीडीसी मनीश कुमार, एसएसपी किशोर कौशल समेत कई विभाग के अधिकारी ने बुरुडीह डैम का निरीक्षण किया। इस दौरान डैंम के निचे वाले मैदान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया कि इस मैदान के जंगल झाड़ी के साथ साथ जितने भी गंदगी है, उससी साफ सफाई शुक्रवार तक हो जाना चाहिए। साथ ही वन विभाग से कहा कि मैदान के किनारे वाले स्थान में ट्रेंच खोदा जाय, ताकी कार्यक्रम के दौरान अगर बारिश होती है तो पानी का जमाव मैदान में नही हो सके। इस दौरान दोनो अधिकारी ने सुरक्षा के लिहाज से भी कई प्रकार की जानकारी ली। यहां पर स्थल निरीक्षण के बाद बुरुडीह डैम में जाकर नौका परिचालन डैम में पानी का जमाव, डैम के लगातार सुखने के कारण आदि की जानकारी लिया। साथ मौका परिचालन के स्थान पर साफ सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिया। इस दौरान सीएम के चौपड़ के उतरने के स्थान को लेकर बुडुडीह डैम के किनारे बने फुटबॉल मैदान का भी अधिकारियों ने जायजा लिया, लेकिन अभ तक यह निर्णय नही हो पाया है कि सीएम का चौपड़ उतरेंगे कहा। हालांकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कितने बजे होगी, इसका श्यूडूल जारी नही किया गया है। इस मौके पर एडीएम लार्न आर्डर, भवन निमार्ण विभाग, वन विभाग, बिजली विभाग अधिकारी के आलावे एसडीओ सचिदानंद महतो, बीडीओ युनिका शर्मा, सीओ निशात अंबर समेत कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

35 करोड़ की लागत से पहले फेज में होना है बुरुडीह डैम का विकास
सुत्र बताते है कि पहले चरण में बुरु़डीह डैम के सैदर्यीकरण को लेकर 35 करोड़ की लागत से विकास किया जायेगा। इस दौरान डैम के निचे गेस्ट हाउस, बेहतर खेल के मैदान, पार्क आदि के निमार्ण किया जायेगा। इसके आलावे डैम के सौदर्यीकरण को लेकर कई काम किये जायेंगे। हालांकि इसकी प्रशासनिक पुष्टी नही की गई है। लेकिन मुख्यमंत्री के आमगन से लोगों में यह उम्मीद जगने लगी है कि अब घाटशिला के प्रमुख पर्यटन स्थल के दिन बहुरेंगे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed