पर्यावरण दिवस को लेकर चलाया सफाई अभियान
मनोहरपुर:मनोहरपुर कोयना प्रक्षेत्र के अंतर्गत वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग की और से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मनोहरपुर कार्यालय परिसर में रेंजर की अगुआई में साफ सफाई का अभियान चलाया गया।साथ ही सोमवार को विभिन्न जगहों में पौधारोपण का आयोजन किया गया। वहीं 28 मई से एक जून तक विभाग की और से गांव गांव में जल बचाव एवं प्लास्टिक मुक्त जागरूकता अभियान के लिए ग्रामीणों के बीच प्रचार प्रसार किया जाएगा,साथ ही वृक्ष को बचाने के लिए ग्रामीणों के संग वृक्ष को रक्षाबंधन सूत्र में बंधा जाएगा।साथ ग्रामीणों को वृक्ष संरक्षण के प्रतिज्ञा दिलाया जाएगा।दो जून को जल संरक्षण और पौधारोपण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं तीन जून को प्रखंड के रबंगदा और गिडुंग गांव में बने चैक डैम की साफ सफाई की जाएगी। वहीं चार जून को पर्यावरण से संबंधित प्रभात फेरी किया जाएगा।पांच जून को वन विभाग की और से पौधारोपण कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। मौके पर आरएफओ रामनंंदन राम समेत कोयना प्रक्षेत्र के वनकर्मियों मौजूद थे।