नेहरू युवा केंद्र सरायकेला खरसावाँ के तत्वाधान में क्लीन इंडिया कार्यक्रम का किया गया आयोजन.

Advertisements

सरायकेला खरसावां:- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम का आयोजन ज़िले के विभिन्न गांवों में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसके तहत ग्रामीणों , यूवाओं के मदद से सिंगल यूज वेस्ट प्लास्टिक को इकट्ठा और उसका निस्तारण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नेहरू युवा केंद्र सरायकेला खरसावाँ के द्वारा खरसावां प्रखंड के गोण्डामारा एवं बडाबाना गाँव में क्लीन इंडिया कार्यक्रम का किया आयोजन गया। जँहा गाँव के मुख्य सड़को, चौक चौराहो पर सफाई किया गया तथा लोगो को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए एवं single यूज प्लसटीक का उपयोग नहीं करने के प्रति जागरूक किया गया।

Advertisements

ज्ञात हो की जिले के सभी प्रखंडों में सिंगल यूज प्लास् नेहरू युवा केंद्र के सभी प्रखंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तथा गांव के महिला मंडल एवं युवा मंडल के सदस्य, प्रबुद्ध जन, समाजसेवी आदि इस कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं तथा सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करके अपने गांव समाज एवं आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का कार्य कर रहे हैं. जिले के सभी प्रखंडो के 367 से अधिक गाँवों में इस अभियान को चलाया जा रहा है तथा एकत्रित किए गए प्लास्टिक को ग्राम या पंचायत स्तर पर ही निष्पादित किया जाएगा।

See also  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: कक्षा 10वीं और 12वीं के अंग्रेजी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुझाव

You may have missed