सीआइएसफ जादूगोडा ने मनाया योगा दिवस

Advertisements

जमशेदपुर :- सीआईएसएफ यूनिट यूसीआईएल जादूगोड़ा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस वर्ष के “योग करें , घर पर रहें” के नारे का पालन करते हुए कर्मियों और उनके आश्रितों ने अपने घरों की सुरक्षा में योग किया। इस दौरान हरिओम गांधी सीनियर कमांडेंट/सीआईएसएफ ने सभी से योग को जीवन का तरीका बनाने और प्रकृति से जुड़े रहने की अपील की।  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, यूनिट ने राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला परिसर, जमशेदपुर में 100 फलदार पौधे सहित 300 पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान-2021 जारी रखा। इस अवसर पर डॉ इंद्रनील चट्टाराज, निदेशक/एनएमएल, श्री हरिओम गांधी, सीनियर कमांडेंट/सीआईएसएफ के साथ सीआईएसएफ और एनएमएल के अन्य अधिकारी और श्रीमती रूपाली गांधी, अध्यक्ष संरक्षिका उपस्थित थीं। पौधरोंपण के कार्यक्रम को इस प्रकार जारी करते हुए इकाई ने 2021 के दौरान 6000 से अधिक पौधों का रोपण पूरा कर लिया है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : इंटक जिलाध्यक्ष ने श्रम अधीक्षक का अभिनंदन करते हुए औद्योगिक क्षेत्र की कुछ कंपनियों की शिकायत की, कार्रवाई का मिला आश्वासन

You may have missed