चौका: गुरुनानक जयंती पर बाजार समिति के द्वारा पनशाला का हुआ उदघाटन
Advertisements
चांडिल। गुरुनानक जयंती के मौके पर चौका बाजार समिति के द्वारा चौका मोड पर पनशाला खोला गया। रविवार को जायदा प्राचीन शिव मंदिर के महंत श्री केशवानंद सरस्वती ने फीता काटकर पनशाला का उद्घाटन किया। चौक बाजार समिति के अध्यक्ष बसंत प्रमाणिक ने बताया कि भीषण गर्मी में राहगीरों को इस पनशाला से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगले दो माह तक इस पनशाला में राहगीरों के लिए शीतल पेय, चना-गुड उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर जिला पार्षद सविता माडी,हिकिम चंद्र महतो, सच्चीकांत महतो, इंद्रजीत गुप्ता, शत्रुघ्न महतो, शशांक शेखर महतो,जगदीश गोराई,बीरबल गोराई, दिलीप राणा, रवि गोराई आदि मौजूद थे।
Advertisements