बाइक के धक्के से बच्चे की मौत
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 के रहने वाले गंगा कुमार उम्र 9 वर्ष पिता बाबू चौहान को अज्ञात बाइक सवार ने रौद दिया जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई। वही घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा आनन-फानन में गंगा कुमार को पीएचसी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज कर स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। डॉक्टर ने बताया कि सर मे गंभीर चोट आने की वजह से तथा पेट में चोट लगने की वजह से स्थिति गंभीर हो गया है। वहीं परिजनों ने बताया कि इलाज के लिए रेफर बच्चे को ले जाने के क्रम में शिरिसिया करगहर के समीप दम तोड़ दिया। वहीं थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया कि धक्का मार भाग रहे युवक की बाइक को जप्त कर लिया गया है। वही दूसरे घायल व्यक्ति शिव बचन चौहान को भी गंभीर चोट आने की वजह से पीएचसी में इलाज कराया जा रहा है। प्रभारी ने कहा कि वहां पर मौजूद लोगों ने बाइक चालक को पकड़ने की काफी कोशिश की फिर भी वह भाग निकला। वही मृत बच्चे की शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है और प्रशासन के द्वारा चालक की तलाशी जा रही है।