मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत सदर प्रखण्ड के सेमरा गाँव पहुंचे

0
Advertisements

सेमरा /रोहतास (संवाददाता):-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को समाधान यात्रा के तहत सदर प्रखण्ड के सेमरा गाँव पहुंचे। उन्होंने मोकर स्थित ओबीसी छात्रावास का उद्घाटन तथा ओबीसी छात्रावास परिसर में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत नवनिर्मित तालाब का लोकार्पण किया। उन्होंने छात्रावास भवन का निरीक्षण भी किया और छात्राओं से बातचीत भी किया। सीएम नीतीश ने छात्रावास परिसर में बनाएं गए भवन का नक्शा देखा और कहा कि इसका मॉडल अच्छा है। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वो जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बने तालाब के चारों तरफ निरीक्षण भी किया। जिले के तिलौथू प्रखण्ड के वायरल गर्ल सलोनी का नशा मुक्ति पर आधारित गीत सुना और उसकी तारीफ की।

Advertisements

सीएम के साथ रहे वित मंत्री विजय कुमार चौधरी, जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने नशा मुक्ति पर आधारित गीत को खूब सराहा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सेमरा विद्यालय में विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान जेडीयू कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकार्ताओं ने भावी पीएम और जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जिला प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता सीएम के विकास कार्यों से काफी खुश है। लोगों का मानना है कि उन्हें पीएम बनने की खूबियाँ मौजूद है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed