मुटुगोडा में मुखिया ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

0
Advertisements

सरायकेला-खरसावां: कुचाई प्रखंड क्षेत्र के रुगुडीह पंचायत अंतर्गत मुटुगोडा गांव में पीसीसी पथ निर्माण का पंचायत के मुखिया करम सिंह मुंडा ने विधिवत पूजा-अर्चना नारियल फोड़कर शिलान्यास किया जहां पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर जानकारी देते हुए मुखिया करम सिंह मुंडा ने कहा कि यह सड़क 15वें वित्त आयोग से राशि के अंतर्गत निर्माण की जाएगी। इसकी लागत लगभग तीन लाख छियातर हजार चार सौ पचास रुपये होगी। उक्त सड़क हरिश मुंडा का घर से जीतू मुंडा का घर तक 300 फीट निर्माण किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास करते हुए कहा कि गांव की सड़क निर्माण से गांव का विकास होता है इससे इस सड़क निर्माण के हो जाने से सड़क पर चलने वाले ग्रामीणों को सुविधा होगी। मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण हम सभी ग्रामीणों को बरसात के दिनों में इस सड़क से पार होने में काफी परेशानी हो रही थी। साथ ही काफी लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग चल रही थी। आज ग्रामीणों की मांग मुखिया के द्वारा पूरा किया गया। जो ग्रामीणों के बीच काफी हर्ष है। मुख्य रूप से मुखिया करम सिंह मुंडा,प्रखंड अध्यक्ष धमेन्द्र कुमार मुंडा,उप मुखिया सुखलाल मुंडा,ग्राम मुंडा बुधन लाल मुंडा,वार्ड सदस्य तारा मनी मुंडा,संतोष सिंह मुंडा,शिवनाथ मुंडा भरत सिंह मुंडा एवं कापी संख्या में आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  बिष्टूपुर की पूजा कालिंदी का मामला गहराया, एसएसपी से मिला कालिंदी समाज प्रतिनिधिमंडल

Thanks for your Feedback!

You may have missed