झारखंड दौरे पर पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, रांची एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार शुक्रवार को रांची पहुंचे। उनके आगमन पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के तहत मुख्य चुनाव आयुक्त 12 और 13 अप्रैल को वॉलेंटियर और बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) से संवाद करेंगे। इस दौरान वे आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे और जमीनी स्तर पर चुनावी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने को लेकर मार्गदर्शन देंगे।
निर्वाचन आयोग की सक्रियता से राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
