छठ व्रतियों ने भगवान भाष्कर को दिया गया पहला अर्ध्य,कोरोना के चलते अपने अपने घर पर ही लोग कर रहे हैं ,पूजा

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- चैती छठ महापर्व को लेकर व्रती श्रद्धालुओं ने संध्याकाल में अस्ताचल-गामी डूबते हुए सूरज को पहला अर्ध्य दिया। जिसको व्रत को लेकर बाजारों में पूजा समाग्री खरीदने के लिए व्रतियों भीड़ देखी गई। आस्था का चार दिवसीय महापर्व का रविवार को तीसरा दिन है । रविवार को भगवान भास्कर का व्रतियों द्वारा संध्या में पहला अर्घ्य अर्पित किया गया । कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन के द्वारा निर्देशित किया गया है कि चैती छठ अपने – अपने घरों में ही मनाएं । इस बाबत प्रायः देव स्थल , नदी एवं जलाशयों के किनारे मनाए जाने वाले महापर्व कोरोना काल को देखते हुए चैती छठ की सारी तैयारी घरों में ही सिमट कर देखी जा रही है।वही प्रखंड के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर पंचमन्दिर में भी एक दो ही लोग छठ करने के लिए पहुँचे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed