कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) के सिलेबस में किया गया बदलाव, अब ऐसा होगा नया सिलेबस
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) के सिलेबस में बदलाव किया गया है. नए सिलेबस के अनुसार स्नातक का कोर्स अब छह के बजाय 4 क्रेडिट का ही होगा. इसमें से 6 में से दो पेपर को हटाया गया है, जबकि मल्टीडिसीप्लिनरी नामक एक पेपर को जोड़ा गया है.
मल्टी डिसीप्लिनरी पेपर के अंतर्गत तीन वोकेशनल पेपर होंगे. विद्यार्थी में से किसी एक पेपर का चुनाव कर सकेंगे. यह पेपर उन विषयों के होंगे जिनको उन्होंने 12वीं में पढ़ा नहीं होगा. साथ ही स्नातक कक्षा में सब्सिडियरी पेपर के रूप में उनका चुनाव नहीं किया होगा. इन विषयों की पढ़ाई ओड सेमेस्टर में होगी.
कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ पीके पानी ने बताया कि नया सिलेबस तैयार कर लिया गया है. राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 4 क्रेडिट का सिलेबस तैयार किया गया है. मल्टी डिसीप्लिनरी पेपर के लिए एक बास्केट तैयार किया गया है, जिनमें तीन व कस्टम पेपर होंगे. छात्रों को इनमे से किसी एक पेपर का चुनाव करना होगा.