Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : आदित्यपुर में स्थित चंद्रयान के छात्रों ने इस साल भी अपना परचम लहराया चंद्रयान के छात्रों ने बोर्ड की परीक्षाओं में 100% सफल होकर एक मिसाल कायम की है. वही जेईई मेंस में भी सर्वाधिक 98.7% अंक लाकर छात्रों ने अपने झंडे गाड़े हैं.  माध्यमिक में माही जयसवाल ने सर्वाधिक 93.6% लाया है.  छात्रों का कहना है कि जिस तरह से चंद्रयान में परीक्षा से पूर्व अभ्यास के दौर में जो पढ़ाई करवाई गई थी यह उसी का फल है जो हमारे इतने अच्छे मार्क्स आए हैं . संस्थान के संस्थापक कौशल किशोर का कहना है कि यह सफलता छात्रों के कड़ी मेहनत और चंद्रयान की दृढ़ संकल्प का देन है इस सफलता का श्रेय छात्रों के साथ-साथ संस्थान के मेंबर्स को भी दिया जाता है तथा कौशल किशोर के तरफ से एक जरूरी सूचना यह भी है कि जल्द ही जमशेदपुर के छात्रों को एक सौगात दिया जाएगा जो की jeee और नीट जैसे परीक्षाओं की तैयारी के लिए रामबाण साबित होगा.

Advertisements
See also  सोनारी थाना शांति समिति के देखरेख में शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद उल फितर का नमाज संपन्न...

Thanks for your Feedback!

You may have missed