चांडिल: सरकारी शराब दुकान से नगदी समेत पांच लाख की शराब की चोरी
चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के डैम रोड स्थित सरकारी शराब दुकान में रविवार की देर रात बदमाशों ने शराब दुकान के मुख्य ग्रिल को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।सोमवार की सुबह सिक्योरिटी गार्ड ने देखा की शराब की दुकान का गेट का ताला टूटा हुआ है। जिसकी सूचना उसने आबकारी विभाग को दिया।जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने दुकान के गल्ले में रखे 1.41 लाख नगदी के अलावे 50 पेटी विभिन्न ब्रांड के शराब की चोरी कर ली। जिसकी कीमत करीब 3.70 लाख आंकी गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग के एसआई अखिलेश कुमार मामले की जांच करने शराब दुकान पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। अखिलेश कुमार ने बताया कि चोरी कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि दुकान में जो सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी में था। उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।इस संबंध में चांडिल थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बता दें कि गत 24 अप्रैल को इसी सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 2 लाख 37 हजार रुपया का राशि गबन करने के आरोप में शराब दुकान के इंचार्ज समेत चार लोगों के खिलाफ चांडिल थाना में मामला दर्ज किया गया था।