चांडिल:ज्योति अग्रवाल हत्याकांड का मास्टर माइंड विशाल हथियार के साथ गिरफ्तार, प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ ने दी जानकारी
चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित वेब इंटरनेशनल एवं कांडरबेड़ा के बीच गत 29 मार्च की रात जमशेदपुर के सोनारी स्थित आस्था हाईटेक सिटी की रहने वाली ज्योति अग्रवाल हत्याकांड के शूटर विशाल प्रसाद उर्फ विशाल कालिंदी एवं उसके साथी प्रकाश उर्फ बोंदा उर्फ शंकर देवगम को पुलिस ने प0 सिंहभूम के मंझगांव के जंगल से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया जिसे गुरूवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। शुटर विशाल प्रसाद एवं उसके साथी प्रकाश जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित बाबूडीह लाल भट्ठा नीयर हनुमान मंदिर के रहने वाला है। चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि घटना के बाद से शूटर विशाल प्रसाद एवं उसके साथी प्रकाश फरार चल रहा था। दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमरी टीम का गठन किया गया था। दोनों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल,एक खोखा तथा दो स्मार्टफोन को जब्त किया है। दोनों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज्योति अग्रवाल हत्याकांड में शामिल अन्य चार लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिसमें ज्योति अग्रवाल के पति रवि अग्रवाल,पंकज कुमार सहानी,रोहित कुमार दुबे एवं मुकेश मिश्रा शामिल है। प्रेसवार्ता में चांडिल थाना प्रभारी वरूण यादव भी मौजूद थे।