चांडिल : गोल्डीह पंचायत डेमोडिहा में झामुमो कार्यकर्ताओ ने ईचागढ़ विधायक सविता महतो संग की बैठक, सदस्यता अभियान पर की चर्चा, 10 हजार सदस्य जोड़ने का रखा लक्ष्य…
चांडिल : ईचागढ़ विधानसभा चांडिल थाना अंतर्गत गोल्डीह पंचायत डेमोडीहा पर झामुमों कार्यकर्ताओ ने ईचागढ़ की लोकप्रिय विधायक सविता महतो के संग मिलकर सदस्यता अभियान की बैठक पर चर्चा हुई. सदस्यता जोड़ो अभियान विधायक सविता महतो की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में गोल्डीह पंचायत डेमोडिहा में कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की जानकारियां दी और पार्टी के कार्यो के बारे में लोगो को विस्तार से बताया गया. बैठक में उपस्थित लोगो ने कई समस्याओं से कार्यकर्ताओ को अवगत कराया. वही बैठक में किसानों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर विचार विमर्श किए गए.
युवा नेता राजा खान ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चो हमेशा से ही किसानों के हित में कार्य करता आया है. ऐसे में अब किसानो को मजबूत करने के लिए जगह जगह अधिक से अधिक सदस्य बनाना है. जिससे समय पर किसानों की आवाज को और अधिक मजबूती से शासन और प्रशासन के सामने रखा जा सकता है. चांडिल थाना क्षेत्र में कुल 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के लोकप्रिय विधायक सविता महतो, समाज सेवी अब्दुल हक़ीम, राजु, बलराम हेम्ब्रम, सोनू दास, फ़िरोज, अब्दुल, सिकंदर समेत सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.