चाकुलिया: नागानल मंदिर के पास आए दो हाथी, ग्रामीण खदेड़ने में जुटे

Advertisements

Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नागानल मंदिर के पास शुक्रवार की देर शाम को दो जंगली हाथी आ पहुंचे। इसके कारण मंदिर पास स्थित बीड़ी बस्ती और नागानल कॉलोनी के ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। बीड़ी बस्ती के ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने के लिए सड़क पर उतर आए। ताकि हाथी बस्ती की ओर नहीं आ सकें। ग्रामीणों के मुताबिक जंगली हाथी मंदिर के पास स्थित चांडिल मुख्य बांयी नहर के पास खड़े हैं। ग्रामीण टॉर्च और बाइक की लाइट जलाकर हाथियों को हवाई पट्टी की ओर खदेड़ने में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक उक्त दोनों हाथी कोलकाता पिंजरापोल सोसायटी की गौशाला परिसर में थे। वहीं से निकल कर यहां आ पहुंचे हैं।
Advertisements

Advertisements

