चाकुलिया: पाइप से लदा ट्रेलर पलटा, चालक बाल – बाल बचा
Advertisements
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत अंतर्गत कोलबादिया गांव के पास मंगलवार को पाइप से लदा 14 चक्का ट्रेलर संख्या एनएल 01एएफ 6299 अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर चालक पप्पू भगत ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से पाइप लोड कर सरडीहा जा रहा था।लोधाशोली-सरडीहा सड़क पर कोलबादिया गांव के पास तीखी मोड़ पर अचानक ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और वन विभाग द्वारा बनाए गए ट्रेंच में पलट गया। ट्रेलर के पलटने से ट्रेलर चालक को हल्की चोट आई हैं। सूचना पाकर थाना के एसआई सैमुएल सोरेन पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Advertisements