चाकुलिया:सिंदरा खाल के पानी से बूझती है डोमरो के लुकाडीह टोला के ग्रामीणों की प्यास

0
Advertisements
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत मालकुंडी पंचायत के डोमरो गांव के लुकाडीह टोला के 10 संथाल और सबर परिवारों की प्यास पास स्थित सिंदरा खाल के पानी से बूझती है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा टोला में स्थापित सोलर आधारित एकमात्र जलापूर्ति योजना से ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलता है। टोला में कुआं और चापाकल भी नहीं है। जल मीनार ही पेयजल के लिए एकमात्र स्रोत है।

Advertisements

टोला निवासी लेदा सबर, शुरू सबर, सुदाम मुर्मू, राधे मुर्मू, चांदनी सोरेन, सोनिया सबर, सिंगो सबर ने बताया कि टोला तक आने के लिए सड़क भी नहीं बनी है। पेयजल के लिए स्थापित सोलर आधारित जल मीनार में खराबी आ गई है। कई माह से इस जल मीनार के नल से थोड़ा-थोड़ा पानी निकलता है। आसमान में बादल छाए रहने के कारण सोलर जल मीनार के नल से पानी नहीं निकलता है। पेयजल के लिए जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिलता है। इस हालत में हमें सिंदरा खाल से पानी लाकर पीना पड़ता है। नहाने और कपड़ा धोने के लिए भी सिंदरा खाल जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि सोलर जल मीनार की मरम्मत जरूरी है। परंतु पंचायत के जनप्रतिनिधियों और विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है।

See also  पश्चिमी सिंहभूम में सर्च अभियान में सुरक्षा बलों ने आईईडी बम किया विनष्ट, कई सामान भी बरामद...

Thanks for your Feedback!

You may have missed