चाकुलिया: बेंद से कानीमहुली पैसेंजर हॉल्ट जाने वाली सड़क जर्जर, राहगीर परेशान

0
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बेंद गांव से कानीमहुली पैसेंजर हॉल्ट तक जाने वाली सड़क की जर्जरता क्षेत्र की आवाम के लिए परेशानियों का कारण बनी है। यह सड़क चाकुलिया -पश्चिम बंगाल मुख्य सड़क से कानीमहुली पैसेंजर हॉल्ट तक जाती है। इस सड़क से होकर कई गांव के ग्रामीण आना-जाना करते हैं।ग्रामीणों के मुताबिक करीब तीन साल पूर्व इस सड़क की मरम्मत हुई थी। परंतु अब सड़क जर्जर हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों की भरमार है। नुकीले पत्थर निकल आए हैं। बरसात में सड़क पर उभरे गड्ढे पानी से भरकर दुर्घटना को आमंत्रित करते हैं। राहगीरों और बाइक सवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क की जर्जरता के कारण ग्रामीणों ने इस सड़क से होकर कानीमहुली पैसेंजर हॉल्ट जाना छोड़ दिया है। जानकारी हो कि यह सड़क प्रखंड के अंतिम छोर पर बसे जगन्नाथपुर को भी जोड़ती है। ग्रामीण इस सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : राजनगर के सरजमडीह जंगल में अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त कर 700 लीटर जावा महुआ किया नष्ट

Thanks for your Feedback!

You may have missed